Baby Balance Diet: 6 महीने के बच्चे को डाइट में खिलाएं ये चीज़े | Boldsky

2018-10-05 147

When your baby's diet starts to change from being predominantly milk oriented to being based on external sources of food, you need to be careful that the baby eats the right kind of food. This will make sure that he receives all the nutrition that is required for his rapidly growing body and brain.

#Baby #6MonthBaby #BalancedDiet


6 महीने के बच्चे को डाइट में खिलाएं ये चीज़े। कुछ माएं 6 महीने तो कुछ 4 महीने के बाद बच्चे को ठोस आहार देना शुरू कर देती हैं। इस तरह की डाइट समय से पहले या फिर बाद में शुरू की जाए तभी फायदा मिलता है। बच्चो को एक बार में ही सारा कुछ न खिलाएं। 2-3 घंटे के अंतराल में उसे कुछ न कुछ खिलाते रहे। ठोस आहार के साथ उसे दूध पिलाना भी जारी रखें।

Free Traffic Exchange